salman khan का सबसे controversial शो बिग बॉस 16वें सीजन को समाप्त हुए काफी समय हो चुके है लेकिन इससे जुड़े कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियां में छाए हुए हैं , शो में दिखे mc stan और abdu rozik अपने लड़ाई की वजह से फैंस का ध्यान अपने और खीचें हुए हैं जिस पर काफी बड़े-बड़े सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बीते दिनों अर्चना गौतम ने mc stan और अब्दु की लड़ाई पर रियेक्ट करते हुए कहा की इन लोगों की दोस्ती की सच्चाई सबके सामने आ गई हैं। वहीं अब अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे की “मंडली” के सदस्यों को फटकार लगाई हैं जिसमे की अब्दु और stan के अलावा शिव ठाकरे सहित साजिद खान और निमृत कौर भी शामिल हैं.