कि स्टंट से जुड़े रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 स्टार्ट होने से पहले ही काफी लाइमलाइट में आ रहा है , शो मेकर्स ने अब तक टीवी के कई बड़े-बड़े हस्तियां और स्टार्स को अप्रोच कर दिए है, जिसमे बिग बॉस के कंटेस्टेंट के अलावा, टीवी के और भी पॉपुलर और हिट स्टार्स है। इससे इनके शो कि टीआरपी को फ़ायदा होगा। इन सबके बिच खबर आई थीं की करण टेकर इस स्टंट रियलिटी शो में नज़र नहीं आएंगे। लेकिन जैसे ही अंदर की खबर सामने आई फैंस बेहद खुश हो गए। यह अभिनेता काफी समय से पर्दे से दूर था, लेकिन अब करण टेकर ने इस रिपोर्ट का करारा जवाब देकर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।